कोहली एक ट्वीट से सबसे ज्यादा 2.5 करोड़ रु. कमाने वाले भारतीय खिलाड़ी, वर्ल्ड में रोनाल्डो 6.2 करोड़ रु. के साथ शीर्ष पर

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ट्विटर से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वह अपने एक ट्वीट से 2.51 करोड़ रुपए (करीब 35 लाख डॉलर) कमाते हैं। उधर, पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ट्विटर पर कमाई के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर हैं। वह एक ट्वीट से 6.2 करोड़ रुपए (करीब 86 लाख डॉलर) कमाते हैं। अमेरिकी स्पोर्ट्स एंड स्पोर्ट्स कल्चर वेबसाइट ब्लेचर रिपोर्ट के एनालिसिस में ये बात सामने आई है। इस रिपोर्ट में विराट कोहली पांचवें नंबर पर हैं।


ब्लेचर के मुताबिक, विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रन मशीन बनकर उभरे हैं। वह कई रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं। इसके चलते वह देश-दुनिया में वह काफी लोकप्रिय हैं। वह कई नामी और बड़े ब्रांड्स के साथ जुड़ चुके हैं, जिससे उनकी कमाई और बढ़ी है।


सबसे ज्यादा कमाई वाले टॉप-5 खिलाड़ी









































खिलाड़ीदेशखेलकमाई (करोड़ रु. में)
क्रिस्टियानो रोनाल्डोपुर्तगालफुटबॉल6.24
एंड्रेस इनिएस्तास्पेनफुटबॉल4.25
नेमारब्राजीलफुटबॉल3.44
लेब्रोन जेम्सअमेरिकाबास्केटबॉल3.38
विराट कोहलीभारतक्रिकेट2.51


Popular posts
दिल्ली हिंसा का दर्द / लोगों ने कहा- 1984 से खतरनाक थे 2020 के दंगे; दंगाई बाहर से आए, कोई भी जाना पहचाना चेहरा नहीं था
पांच बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन मारिया शारापोवा ने संन्यास लिया, वर्ल्ड रैंकिंग में 21 हफ्ते नंबर वन रहीं
सर्बिया के स्टोजानोविच और चिली की बारबरा ने जीता एशियन कप, 20 साल बाद भारत में हुआ टूर्नामेंट
ममता की चुनौती- देखती हूं बंगाल में कानून कैसे लागू होता है, कमल हासन बोले- पार्टी न बनाई होती तो भी आवाज उठाता
कोरोनावायरस कंट्रोल नहीं किया गया तो 124 साल के इतिहास में चौथी बार रद्द हो सकता है ओलिंपिक